अमरनाथ यात्रा: अनंतनाग में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

पहली जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और खानबल पहलगाम सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

Advertisement
अनंतनाग में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात अनंतनाग में बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

aajtak.in

  • अनंतनाग,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

पहली जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और खानबल पहलगाम सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

Advertisement

बता दें, शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट आया. इसके बाद यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह जवानों की तैनाती कर दी गई है. किसी भी आतंकी घटना से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा केपी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों को उचित जांच के बाद ही संचालन की अनुमति दी जा रही है.

वहीं, सुरक्षा बलों ने कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ के दौरान एक खूंखार आतंकी को मार गिराया है, जबकि उसका साथ मौके से भागने में कामयाब रहा. जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बडगाम मुठभेड़ में मारा गया आतंकी पुलवामा हमले की तर्ज पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. सुरक्षा बलों को इनके पास से भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद हुआ है. इसको सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement