समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की लड़ाई पर अमर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. अमर सिंह ने समाजवादी कुनबे की लड़ाई को सुनियोजित नाटक करार दिया है. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि सपा के पुरोधा मुलायम सिंह और उनके बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश 'एक हैं और एक ही रहेंगे.'
अमर सिंह ने ये भी दावा किया कि यह एक सुनियोजित नाटक था जिसमें हम सब को भूमिकाएं दी गई थीं. अमर सिंह ने कहा, 'मैंने बाद में महसूस किया कि हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. मैंने महसूस किया कि यह सत्ता विरोधी लहर, कानून व्यवस्था की स्थिति से ध्यान भटकाने का एक हथकंडा था.'
बता दें कि समाजवादी पार्टी में जब कलह सामने आई थी तब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सार्वजनिक मंचों से झगड़े के लिए सीधे तौर पर अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया था.
जावेद अख़्तर