ओवैसी का मोदी सरकार पर करारा हमला, कहा- GDP गिरी, भीड़ का डर बढ़ा

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला बोला है. ओवैसी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बने हालात, बेरोजगारी, मंदी और जीएसटी में आई गिरावट को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

Advertisement
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Courtesy- ANI) AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Courtesy- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला बोला है. इस बार ओवैसी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बने हालात, बेरोजगारी, मंदी, जीएसटी और असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) में आई गिरावट को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

Advertisement

एआईएमआईएम के सांसद ओवैसी ने कहा ट्वीट किया, 'मोडीफाइड 100 के 38 दिन. कश्मीरी अपमानित जीवन जी रहे हैं. भीड़ का आतंक बढ़ा और जीडीपी में गिरावट आई. रोजगार रोजाना निचले स्तर पर पहुंच रहा है. हर सेक्टर में नौकरियां खत्म हो रही हैं और प्रोडक्शन खत्म हो रहा है. एनआरसी से 19 लाख लोग बाहर कर दिए गए. जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ के स्तर से नीचे पहुंच गया है.'

यह पहली बार नहीं जब असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले तीन तलाक कानून, एनआरसी और रोजगार पर पहले भी निशाना साध चुके हैं. जब मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ संसद में बिल लेकर आई थी, तो ओवैसी ने यह आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था कि मोदी सरकार मुसलमानों को जेल में डालना चाहती है. यह बीजेपी की मुसलमानों के खिलाफ साजिश है.

Advertisement

ओवैसी एनआरसी के मुद्दे पर भी मुखर होकर सामने आए थे. जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, तो ओवैसी ने इसका विरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement