गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देश के हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों की वर्दी पहन घुसने की कोशिश कर सकते हैं, इसी कारण सभी एजेंसियों को कहा गया है कि पुख्ता सुरक्षा जांच के बाद ही किसी को एयरपोर्ट में घुसने दिया जाए.

Advertisement
हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

सुरक्षा के मद्देनजर देशभर में एयरपोर्ट पर लगी सभी सुरक्षा एजेंसियों को 30 जनवरी तक अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश दिए गए हैं. आतंकी ख़तरे की ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मिलकर देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा की गाइड लाइन तैयार की है. गाइड लाइन में राज्य पुलिस और एयर्पोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी एयरपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों की वर्दी पहन घुसने की कोशिश कर सकते हैं, इसी कारण सभी एजेंसियों को कहा गया है कि पुख्ता सुरक्षा जांच के बाद ही किसी को एयरपोर्ट में घुसने दिया जाए. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी सुरक्षा कर्मियों के शिफ्ट बदलने के समय अंदर घुस सकते हैं, इसी लिए एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी नाकों और चौकियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. वहीं यात्रियों के एयरपोर्ट टर्मिनल में घुसने से पहले भी जांच के लिए कहा गया है, यात्री के विमान पर चढ़ने से पहले हैंड बैगेज के भी जांच के निर्देश दिए गए हैं.

खुफिया रिपोर्ट के बाद कार्गो एरिया में 24X7 आने वाले ट्रकों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है, आतंकी ट्रकों में विस्फोटक ले जाने का काम कर सकते हैं. वहीं एयरपोर्ट में 30 जनवरी तक विजिटर एंट्री पर रोक लगाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement