अखिलेश यादव का दावा, देश को मिलने जा रहा है नया प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव को लेकर मैं यह दावा करता हूं कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. उन्होंने कहा कि हम सब गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं.

Advertisement
अखिलेश यादव. अखिलेश यादव.

आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दवा किया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के बाद देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. उन्होंने यह बात इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में कही. प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. बल्कि वो प्रधानमंत्री बनाने की सोच रखते हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मैं यह दावा करता हूं कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. उन्होंने कहा कि हम सब गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी और बसपा ही गठबंधन में नहीं है बल्कि हमारे साथ कांग्रेस और कई छोटे दल भी है. उत्तर प्रदेश को हाथ ही नहीं हाथी भी पसंद है.

महामिलावट तो बीजेपी भी कर रही है...

अखिलेश यादव ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागठबंधन को महामिलावट कहते हैं. लेकिन सच तो यह है कि बीजेपी तमिलनाडु से नॉर्थईस्ट तक गठबंधन कर रही है. वो खुद मिलावट कर रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं. देश में दशकों से गठबंधन होता रहा है. तमिलनाडु में बीजेपी ने गठबंधन किया तो सभी जानते हैं उनका क्या हश्र हुआ.

ये भी पढ़ें: नेताजी ने 2014 में मनमोहन को आशीर्वाद दिया था वो हार गए: अखिलेश

नेताजी का आशीर्वाद मैं ही जानता हूं...

Advertisement

मुलायम सिंह ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया जरूर है, लेकिन आप मुलायम सिंह के आशीर्वाद का मतलब नहीं जानते हैं. वह सिर्फ मैं जानता हूं. नेताजी ने मोदी के पहले मनमोहन सिंह को भी आशीर्वाद दिया था कि वो दोबारा प्रधानमंत्री बने, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मनमोहन सिंह चुनाव हार गए. कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement