प्रमोशन के साथ अगले पांच साल और अपने पद पर बने रहेंगे अजीत डोभाल

बीते 5 साल में अजीत डोभाल के कार्य को देखते हुए उनका प्रमोशन भी हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में अच्छे काम के लिए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया है.

Advertisement
अजीत डोभाल (फाइल फोटो) अजीत डोभाल (फाइल फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

बालाकोट एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे दिमाग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अहम भूमिका निभाने वाले अजीत डोभाल सोमवार को एक बार फिर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं. अजीत डोभाल की ये नियुक्ति पांच साल की होगी. बीते 5 साल में अजीत डोभाल के कार्य को देखते हुए उनका प्रमोशन भी हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में अच्छे काम के लिए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल गया है. इससे पहले उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ था.

Advertisement

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 मई 2019 से प्रभावी होने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजीत डोभाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. साल 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अजीत डोभाल देश के पांचवें एनएसए नियुक्त किए गए थे. अपने पांच साल के पहले कार्यकाल में अजीत डोभाल ने सफलता की कहानियां गढ़ी.

इसकी शुरुआत तब हुई जब उन्होंने इराक के एक अस्पताल में फंसी 46 नर्सों की वापसी कराई. इसके बाद डोकलाम विवाद को सुलझाने के पीछे भी अजीत डोभाल का ही दिमाग था. उनके अलावा इसका श्रेय तत्कालीन विदेश सचिव और मौजूदा विदेश मंत्री एस.जयशंकर और चीन में भारतीय राजदूत विजय गोखले को भी दिया जाता है.

अक्टूबर 2018 में अजीत डोभाल को NSA के अलावा रणनीतिक नीति समूह (स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप, SPG) का सचिव भी बना दिया गया था. डोभाल पीएम मोदी के सबसे भरोसमंद नौकरशाह माने जाते हैं. अगर बीते 5 साल में भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट में एयरस्ट्राइक की तो इसका श्रेय अजीत डोभाल को भी जाता है.

Advertisement

पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले इस शख्स के नेतृत्व में ही भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई. इतना ही नहीं बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से रिहाई में भी अजीत डोभाल ने अहम भूमिका निभाई थी.  

1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) के निदेशक के तौर पर रिटायर हुए थे. एक रणनीतिक विचारक, डोभाल एकमात्र पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने मिजोरम, पंजाब, पाकिस्तान और यूनाइटेड किंगडम में सेवा की है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में, अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के सबसे करीबी सहयोगी के रूप में उभरे हैं. देश में सबसे मजबूत नौकरशाह के रूप में उनका उदय इस तथ्य से देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की मदद के लिए उन्हें एसपीजी का सचिव बनाया गया. इससे पहले कैबिनेट सचिव ही इसका प्रमुख हुआ करता था.

क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने में निभाई भूमिका

अगस्ता वेस्टलैंड के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के भारत वापस लाने और पाकिस्तान और म्यांमार की सीमाओं पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी करने से लेकर अजीत डोभाल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले लगभग हर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन में शामिल रहे. 

Advertisement

जब राफेल मामले पर स्पष्टता के साथ सरकार अपने विचारों को रखने में सक्षम नहीं थी तो डोभाल को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने इस मुद्दे पर भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय में नौकरशाही के साथ निकटता से समन्वय किया.

मिशेल के प्रत्यर्पण में, डोभाल ने यूएई नेतृत्व के साथ अपने करीबी संबंधों का इस्तेमाल किया. अजीत डोभाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्यों मिशेल को भारत भेजा जाए.

अजीत डोभाल मामले के दिन-प्रतिदिन के घटनाक्रमों की गहन निगरानी कर रहे थे और यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया कि मिशेल उन्हें इस बार फिर धोखा न दे जैसा कि वह अतीत में कर रहा था. वह खुफिया और जांच एजेंसियों के बीच समन्वय कर रहे थे जो मामले पर काम कर रहे थे.

अजीत डोभाल के पास कार्यों की एक लंबी सूची है, जिन्हें वह 2019 के चुनावों से पहले निकट भविष्य में पूरा करने की योजना बना रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement