अजय भादू राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव नियुक्त, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय भादू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने इसकी मंजूरी दी.

Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:42 AM IST

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय भादू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने इसकी मंजूरी दी.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजय भादू को राष्ट्रपति का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है. अजय भादू 1999 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी हैं.

अपने करियर में अजय भादू ने कई अहम पदों को संभाला है. कलेक्टर, नगर आयुक्त से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर भी अजय भादू अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 

Advertisement

वर्तमान में अजय भादू नगर आयुक्त, नगर निगम, वडोदरा पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा अजय भादू 2008 और 2010 में बढ़िया प्रदर्शन के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर के पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement