आर्थिक संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के पुनरुद्धार के लिए सरकार ने कदम उठाया है. इसके लिए सरकार विनिवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी.
28 जून 2017 को एक बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सैद्धांतिक रूप से एयर इंडिया और इसकी पांच सहायक कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी थी. इसके लिए CCEA के जरिए एयर इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मैकेनिज्म (AISAM) का गठन किया गया था. वहीं अब AISAM ने विनिवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए जाने की सिफारिश की है.
पिछले साल 28 मार्च 2018 को आयोजित एक एआईएसएएम की बैठक में निर्णय लिया गया था कि अस्थिर कच्चे तेल की कीमतों और विनिमय दरों में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव जैसे मुद्दों के कारण विनिवेश के लिए माहौल अनुकूल नहीं था.
हालांकि, सरकार से जारी समर्थन के परिणामस्वरूप एयर इंडिया के वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन में सुधार हुआ. AISAM की सिफारिशों के मुताबिक, सरकार अब कंपनी के विनिवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.
aajtak.in / पॉलोमी साहा