जम्मू कश्मीर में वर्तमान हालात के मद्देनजर एयर इंडिया ने 15 अगस्त तक श्रीनगर तक जाने वाली या वहां से आने वाली अपनी सभी उड़ानों को रिशेड्यूल किए जाने या रद्द किए जाने पर पूरा किराया लौटाने का फैसला किया है. एयर एशिया ने भी 2 से 5 अगस्त तक की अपनी उड़ानों पर ऐसी ही घोषणा की है. बता दें कि सरकार ने आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए राज्य में चल रही अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला किया है.
इसके अलावा विस्तारा एयरलाइन्स ने 2 अगस्त से 9 अगस्त तक श्रीनगर से जुड़ी उड़ानों को रिशेड्यूल या रद्द किए जाने पर पूरा किराया लौटाने का ऐलान किया है. एयर इंडिया और विस्तारा के बाद एयर एशिया और स्पाइसजेट ने भी अपनी फ्लाइट के रीशेड्यूल या रद्द किए जाने पर पूरा पैसा लौटाने की घोषणा की है. स्पाइसजेट ने 3 अगस्त से 9 अगस्त तक की उड़ानों पर यह घोषणा की है.
कश्मीर के राजनीतिक दलों ने अमरनाथ यात्रा रोके जाने और सुरक्षा बलों को बढ़ाए जाने की घोषणा के मद्देनजर शुक्रवार को आपस में मुलाकात की. इसके बाद इन दलों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात भी की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने सरकार की इस घोषणा को लोगों में भय का माहौल बढ़ाने वाला करार दिया है.
नागार्जुन