उड़ान से पहले नशे में मिले एयर इंडिया के सीनियर पायलट, डायरेक्टर ऑपरेशन्स पद से हटाया

उड़ान से पहले ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट (शराब पिए होने की जांच) में फेल हुए कैप्टन अरविंद कठपालिया को एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन्स के पद से हटा दिया गया है. इससे पहले रविवार को उनके लाइसेंस को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. यह दूसरी बार है, जब वो उड़ान से पहले ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में फेल हुए हैं.

Advertisement
फाइल फोटो- इंडिया टुडे फाइल फोटो- इंडिया टुडे

राम कृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन्स कैप्टन अरविंद कठपालिया को उनको पद से हटा दिया है.

रविवार को उड़ान ड्यूटी से पहले कैप्टन कठपालिया को शराब पिए पाया गया था. वो ब्रीथ एनालाइजर (Breath Analyser Test) यानी शराब पीने की जांच में फेल हो गए थे. यह दूसरी बार था, जब वो उड़ान से पहले शराब पिए हुए पकड़े गए.

Advertisement

इसके बाद उनको तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. कैप्टन कठपालिया की जगह कैप्टन अमिताभ सिंह को डायरेक्टर ऑपरेशन्स ऑफ एयर इंडिया का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट यानी शराब पिए होने की जांच में फेल होने के बाद कैप्टन कठपालिया का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. DGCA के नियम-24 के तहत चालक दल का कोई सदस्य उड़ान के 12 घंटे पहले तक मदिरापान नहीं कर सकता. विमान उड़ान से पहले उनके शराब पिए होने की जांच जरूरी है.

पहली बार पकड़े जाने पर डायरेक्टर ऑपरेशन्स का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है, जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर निलंबन तीन साल के लिए करने का प्रावधान है. इसके अलावा तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द हो सकता है.

Advertisement

DGCA ने कैप्टन कठपालिया का लाइसेंस इससे पहले साल 2017 में तीन महीने के लिए निलंबित किया था. इस बार उनका लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement