शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ और एअर इंडिया के बीच अब भी ठनी हुई है. गायकवाड़ के टिकट की बुकिंग को एअर इंडिया ने रद्द कर दिया है. गायकवाड़ ने बुधवार शाम 8 बजे की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट में टिकट बुक करवाया था. गायकवाड़ ने ये बुकिंग सांसदों को मिलने वाले 12 टिकटों के कोटे से करवाई थी. गायकवाड़ के विवादों में आने के बाद ये तीसरा मौका है जब एअर इंडिया ने उनका टिकट कैंसिल किया है. अब वो मुंबई-राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली आएंगे. वहीं, शिवसेना सांसद आनंद राव अडसुल ने इस मामले को लेकर संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
गायकवाड़ से हटेगी पाबंदी?
अपने कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आने के बाद एअर इंडिया ने गायकवाड़ पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन इस मामले को लेकर शिवसेना के सांसदों, लोकसभा स्पीकर और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बीच बैठक हुई थी. इसके बाद कहा जा रहा है कि गायकवाड़ पर लगी पाबंदी इस हफ्ते ही हट सकती है.
संसद में गूंजा था मामला
हालांकि कुछ शिवसेना नेताओं ने गायकवाड़ की हरकत की आलोचना की थी. लेकिन सोमवार को शिवसेना संसद में खुलकर उनके बचाव में आ गई थी. पार्टी के सांसदों का कहना था कि मीडिया मामले की एकतरफा कवरेज कर रही है और गायकवाड़ की दलील नहीं सुनी जा रही है. अमरावती से शिवसेना सांसद आनंद राव अडसुल ने पूछा था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी फ्लाइट में शराब पीकर सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा किया था. फिर उनपर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई.
लव रघुवंशी