कोलकाता से मुंबई जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने अपने साथ विस्फोटक ले जाने की जानकारी दी. एयर एशिया ने बताया कि यात्री ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी. इसके बाद एयर एशिया की फ्लाइट को आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा.
फ्लाइट लौटने के बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों की मदद से ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद जिस व्यक्ति ने विस्फोटक रखने का दावा किया है, उसे हिरासत में ले लिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात की है. एयर एशिया की फ्लाइट I5316 करीब रात दस बजे कोलकाता से उड़ान भरी. कुछ देर बाद एक यात्री ने विमान क्रू को सूचना दिया कि उसके पास बम है. साथ ही उसे तबाह करने की धमकी भी दी.
धमकी मिलने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) ने इमरजेंसी की घोषणा की. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स(सीआईएसएफ) ने यात्री को गिरफ्तार किया, साथ ही उसे बैरकपुर कोर्ट ले जाया गया. दावा किया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
पड़ताल के बाद कोई विस्फोटक बरामद नहीं किया जा सका. यात्री ने ऐसा दावा क्यों किया, इसके बारे में पड़ताल की जाएगी. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
aajtak.in