नरसिम्हा राव को भारत रत्न की मांग, ओवैसी की पार्टी बोली- तभी बाबरी मस्जिद गिरी थी

टीआरएस के इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए AIMIM ने कहा कि पीवी नरसिम्हा जब देश के प्रधानमंत्री थे उसी दौरान अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी.

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग का विरोध
  • AIMIM ने सदन का बहिष्कार किया
  • सीएम केसीआर ने भारत रत्न की मांग की

पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग करते हुए तेलंगाना विधानमंडल में आज एक प्रस्ताव पारित किया गया. सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है और आज की सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है. 

AIMIM ने कहा कि वो पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकती है. पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा और विधानपरिषद दोनों की कार्यवाही का बहिष्कार किया है.  

Advertisement

केसीआर ने प्रस्ताव पेश किया

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया और मांग की कि पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. उन्होंने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव ने अलग अलग क्षमताओं में अविभाजित आंध्र प्रदेश और भारत की सेवा की. 

सीएम केसीआर ने कहा कि भारत में आर्थिक सुधार लाने में नरसिम्हा राव के योगदान को कौन भूल सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हीं की नीतियों की वजह से देश ने तेज आर्थिक तरक्की की. तेलंगाना सरकार अगले साल पीवी नरसिम्हा राव की जन्मशती मनाने की तैयारी कर रही है.  

ओवैसी की पार्टी का विरोध

टीआरएस के इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए AIMIM ने कहा कि पीवी नरसिम्हा जब देश के प्रधानमंत्री थे उसी दौरान अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी. पार्टी ने कहा कि TRS भले ही उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर रही हो, लेकिन AIMIM इससे खुश नहीं है. 

Advertisement

पीवी नरसिम्हा राव भारत के नौवें प्रधानमंत्री थे. वे 21 जून 1991 से लेकर 16 मई 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. बाबरी मस्जिद का विध्वंस 6 दिसंबर 1992 को हुआ था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement