ओवैसी ने चला मुस्लिम कार्ड, कहा- हम देश में किराएदार नहीं, हिस्सेदार हैं

एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में बैचेनी की चर्चा बढ़ गई है, इस बात का जिक्र खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में बैचेनी की चर्चा बढ़ गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.

ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर कोई ये समझ रहा है कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री 300 सीट जीत कर देश पर मनमानी करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता". उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, कमजोर लोगों के लिए लड़ेगा." संविधान का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा, "हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के हकदार हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे."

Advertisement
इससे पहले भी ओवैसी अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी से सवाल पूछ चुके हैं. उन्होंने पूछा था, "अगर पीएम को लगता है कि मुसलमान डर में रहते हैं, तो क्या वह उन गिरोहों को रोकेंगे, जो गाय के नाम पर मुसलमानों की हत्या कर रहे हैं, हमारे वीडियो ले रहे हैं और हमें नीचा दिखा रहे हैं? क्या पीएम हमें बता सकते हैं कि उनकी पार्टी के 300 में से कितने मुस्लिम सांसद हैं जो लोकसभा से चुने गए? उनका (मोदी) बयान विरोधाभासी है, जो पिछले 5 सालों से पीएम और उनकी पार्टी कर रही है."

बता दें कि संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने कहा था कि गरीबों के साथ जैसा छल हुआ, वैसा ही छल देश की माइनॉरिटी के साथ हुआ है. दुर्भाग्य से देश की माइनॉरिटी को छलावे ने ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है. उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती. 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल में छेद करना है. हमें विश्वास जीतना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement