एक बार फिर मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में बैचेनी की चर्चा बढ़ गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर कोई ये समझ रहा है कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री 300 सीट जीत कर देश पर मनमानी करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता". उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, कमजोर लोगों के लिए लड़ेगा." संविधान का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा, "हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के हकदार हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे."
बता दें कि संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने कहा था कि गरीबों के साथ जैसा छल हुआ, वैसा ही छल देश की माइनॉरिटी के साथ हुआ है. दुर्भाग्य से देश की माइनॉरिटी को छलावे ने ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है. उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती. 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल में छेद करना है. हमें विश्वास जीतना है.
aajtak.in