अहमद पटेल ने किया ऐसा खुलासा, सदस्य बोले- ये तो गुगली मारी है

अहमद पटेल ने जैसे ही अपनी बात कही पूरे सदन के सदस्य एक साथ हंसने लगे. असल में सरकार सामान्य वर्गों के गरीबों के लिए आरक्षण संबंधी बिल लेकर आई, लेकिन सवाल के मुताबिक मंत्री ने जवाब नहीं दिया जिसकी वजह से अहमद पटेल की प्रतिक्रिया के बाद राज्यसभा के सदस्य हंसने लगे.

Advertisement
अहमद पटेल (फाइल फोटो) अहमद पटेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण बिल पर राज्यसभा में मंगलवार को बहस के दौरान बहुत दिलचस्प स्थिति देखने को मिली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सोमवार को एक सांसद की ओर से पूछे गए सवाल पर मंत्री के जवाब का उल्लेख किया. अहमद पटेल द्वारा मंत्री के जवाब को दोहराए जाने के बाद पूरे सदन में हंसी के फौव्वारे फूट पड़े.

Advertisement

आरक्षण बिल पर बहस के दौरान अहमद पटेल ने कहा, मैं किसी के बयान पर टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. लेकिन ये सरकार जिस तरीके से काम कर रही है, उसके बारे में बताना चाहता हूं.

उन्होंने कहा, 'कल लोकसभा में के. प्रभाकर रेड्डी ने लिखित प्रश्न किया जिसे मैं सिर्फ पढ़कर सुना रहा हूं. उन्होंने प्रभाकर रेड्डी के बयान को पढ़ते हुए कहा- क्या सरकार अगड़े समुदाय के गरीब छात्रों के लिए आरक्षण के लिए संभावनाएं तलाश रही हैं. यदि हां तो इसका ब्योरा क्या है. यदि नहीं तो इसके क्या कारण हैं. क्या सरकार को अगड़े समुदाय से मसलन महाराष्ट्र के मराठी, राजस्थान के राजपूत, उत्तर प्रदेश के ठाकुरों से आरक्षण मांगने संबंधी आवेदन मिले हैं. यदि हां यो इसका ब्योरा क्या है? सरकार इस संबंध क्या कार्रवाई कर रही है?

Advertisement

पटेल ने कहा कि लेकिन मंत्री ने क्या जवाब दिया? कांग्रेस नेता ने मंत्री के जवाब को पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा था, 'फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.' अहमद पटेल ने इसी को पढ़कर सुनाया और कहा कि ये सरकार इस तरह काम कर रही है कि दाएं हाथ को पता नहीं कि बायां हाथ क्या कर रहा है और बाएं हाथ को पता नहीं कि दायां हाथ क्या कर रहा है.

अहमद पटेल ने जैसे ही यह बात कही पूरे सदन के सदस्य एक साथ हंसने लगे. असल में सरकार ने सामान्य वर्गों के गरीबों के लिए आरक्षण संबंधी बिल लेकर आई, लेकिन सवाल के मुताबिक मंत्री ने जवाब नहीं दिया जिसकी वजह से अहमद पटेल की प्रतिक्रिया के बाद राज्यसभा के सदस्य हंसने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement