आगरा: जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प

आगरा के चौगान गांव के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प चल रही है. किसानों ने नोएडा के किसानों के बाराबर मुआवजे एवं मुआवजे की रकम में टीडीएस नहीं काटने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 17 अगस्त 2010,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

अलीगढ़ में किसानों के आंदोलन की आग ठंडी पड़ी तो आगरा में भड़क उठी. एक्सप्रेस वे के लिए ज़मीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चौगान गांव में किसानों ने बवाल खड़ा कर दिया. पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हुई है.

किसानों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर पत्थर चलाए, जिससे बचने के लिए पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा. बाद में पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई. मौक़े पर तनाव बना हुआ है. सैकड़ों लोग यमुना एक्सप्रेस वे के पास इकठ्ठा हैं. प्रशासन किसानों से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

आगरा के चौगान गांव के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प चल रही है. किसान नोएडा के किसानों के बाराबर मुआवजे एवं मुआवजे की रकम में टीडीएस नहीं काटने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement