UN में फजीहत के बाद PAK ने दोहराई वही गलती! फिर दिखाई फर्जी तस्वीर

पाकिस्तान सरकार ने अब देश की विरासत और संस्कृति को पेश करने के लिए एक गलत तस्वीर का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
मलीहा लोधी ने पेश की थी फर्जी तस्वीर मलीहा लोधी ने पेश की थी फर्जी तस्वीर

प्रज्ञा बाजपेयी

  • ,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर की फर्जी तस्वीर पेश कर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी फजीहत करा चुका है लेकिन अतीत से सबक ना सीखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर से वही गलती दोहराई है.

पाक की विरासत में अफगानिस्तान की मस्जिद!

पाकिस्तान सरकार ने अब अपने देश की विरासत और संस्कृति को पेश करने के लिए एक गलत तस्वीर का इस्तेमाल किया है. इस्लामाबाद ने अपनी विरासत को प्रचारित करने के लिए एक विडियो ट्वीट किया जिसे यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा रोधी ने भी रिट्वीट किया. इस विडियो में एक अफगानी मस्जिद की तस्वीर दिखाई गई है.

Advertisement

इस विडियो में पाकिस्तान के कई ऐतिहासिक स्थल और विरासत की झलकियां तो दिखाई गई हैं लेकिन इसमें हजरत अली श्राइन की भी तस्वीर शामिल की गई है जोकि अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित है.

यूएन में कश्मीर की दिखाई थी गलत तस्वीर

मलीहा लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की तस्वीर दिखाई थी लेकिन मलीहा ने UN के सामने जो तस्वीर पेश की वास्तव में वह भारत की थी ही नहीं. दरअसल यह तस्वीर गाजा पट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय राव्या अबू जोमा की थी जो गाजा सिटी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ली गई थी. वह पिछले वर्ष गर्मियों में इजरायल द्वारा की गई बमबारी के दौरान घायल हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement