असम: हाथियों और बुलडोजर से अवैध कब्जा हटा रही है सरकार, 550 घर तोड़े गए

इस दौरान कोई तनावपूर्ण स्थिति ना बने, इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), असम पुलिस सहित 1000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement
Lumding reserve forest Lumding reserve forest

हेमंत कुमार नाथ

  • गुवाहाटी ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • 555 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए
  • 1500 परिवारों ने कब्जा छोड़ा
  • मंगलवार को भी अभियान जारी रहेगा

असम सरकार ने लुमडिंग रिजर्व फॉरेस्ट (Lumding reserve forest) में अवैध ढंग से बसने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. ये कार्रवाई गुवाहाटी उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद की जा रही है. 

इस दौरान कोई तनावपूर्ण स्थिति ना बने, इसके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), असम पुलिस सहित 1000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

होजई जिला प्रशासन ने आरक्षित वन भूमि के अंदर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए हाथियों, बुलडोजर का इस्तेमाल किया है. प्रशासन का कहना है कि अधिकांश अतिक्रमणकारी अपने घरों से निकल चुके हैं. सोमवार को 555 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. मंगलवार को अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

इससे पहले असम सरकार ने दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी इलाके में अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत और 9 पुलिसवाले घायल हो गए थे. 

रिपोर्ट के अनुसार, होजई जिले में स्थित लुमडिंग रिजर्व फॉरेस्ट 22,403 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें 1,410 हेक्टेयर पर लोगों का कब्जा है. वहीं, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सोमवार को करीब 1500 परिवारों को लुमडिंग रिजर्व फॉरेस्ट से हटाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement