CBI ने राकेश अस्थाना पर घूसखोरी के बाद जबरन वसूली का मामला दर्ज किया

सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को हेड कर रहे थे, जो विजय माल्या, मोइन कुरैशी और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर चल रहे मामले की जांच कर रही थी.

Advertisement
सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना (फोटो: PTI) सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना (फोटो: PTI)

विवेक पाठक / मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:34 AM IST

सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. घूसखोरी के मामले में एफआईआर के बाद अब सीबीआई ने अस्थाना पर फर्जीवाड़े और जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया है.

सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारी आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच अंदरूनी कलह और तेज हो गई जब मंगलवार को सीबीआई ने अस्थाना और अन्य अधिकारियों पर घूसखोरी के अलावा अन्य गंभीर मामले भी दर्ज किए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और उनकी अगुवाई वाली एसआईटी के अधिकारियों से जल्द पूछताछ कर सकती है. क्योंकि हाईकोर्ट ने सोमवार तक अस्थाना की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है न कि पूछताछ पर.

Advertisement

इस बीच सीबीआई ने स्पष्टीकरण देते हुए यह भी कहा है कि राकेश अस्थाना की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं. क्योंकि उनकी अगुवाई वाली एसआईटी के डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि अस्थाना की गिरफ्तारी हो सकती है.  

क्या सीबीआई में वसूली का गिरोह चल रहा है?

देवेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि यह मामला गंभीर है और आरोपों से ऐसा प्रतीत होता है कि सीबीआई के भीतर वसूली का गिरोह चल रहा है.

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को सीबीआई के FIR में अस्थाना का नाम आरोपी नंबर एक के तौर पर है. आरोप है कि उन्होंने सतीश साना नाम के व्यापारी को मोइन कुरैशी केस में क्लीन चिट देने के लिए घूस ली थी. अस्थाना पर यह आरोप सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा से कलह सामने आने के बाद लगे.  

Advertisement

अस्थाना की चिट्ठी

सीबीआई ने अपने निदेशक के बचाव किया है जिसमें राकेश अस्थाना ने आरोप लगाया था कि उन्हें पूरा मामले में फंसाया जा रहा है और असल में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सतीश साना का मामला रफा-दफा करने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं. इस मामले ने अस्थाना ने 19 अक्टूबर को सीवीसी को टॉप सीक्रेट पत्र लिखा और मामले की जांच के लिए एसआईटी की मांग की. इस पत्र में राकेश अस्थाना ने जिक्र किया है कि उन्होंने सीबीआई निदेशक के भ्रष्ट आचरण की जांच के लिए कैबिनेट सचिव से शिकायत भी की है.  

गौरतलब है कि राकेश अस्थाना पर FIR दर्ज करने का फैसला दुबई स्थित व्यापारी मनोज प्रसाद की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद लिया गया. जबकि सतीश साना की भूमिका की जांच सीबीआई का विशेष जांच दल कर रहा है. साना ने बयान में अस्थाना का नाम लिया है और कहा है कि उसने अपना मामला खत्म कराने के लिए मनोज प्रसाद के माध्यम से 3 करोड़ रुपये दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement