नए सिरे से चुनाव की तैयारी में जुटेंगे कमल हासन, बर्थडे से शुरू करेंगे अभियान

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने 2 साल बाद होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस ली है. इसके लिए कमल हासन पूरे राज्य का दौरा करेंगे और लोगों के बीच अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार भी करेंगे.

Advertisement
अभिनेता कमल हासन (फाइल फोटो- aajtak) अभिनेता कमल हासन (फाइल फोटो- aajtak)

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

  • कमल हासन करेंगे पूरे तमिलनाडु का दौरा
  • लोगों के बीच करेंगे अपनी पार्टी का प्रचार
  • हासन के जन्मदिन से शुरू होगी यह यात्रा

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस ली है. इसके लिए कमल हासन पूरे राज्य की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं और इस यात्रा के दौरान वह आम लोगों के बीच अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगे. तमिलनाडु में 2 साल बाद 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

कमल हासन ने फरवरी 2018 में मक्कल निधि मय्यम (MNM) नाम से पार्टी बनाई थी. उनका मानना है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उनकी पार्टी नई थी, इसलिए पार्टी का जो भी प्रदर्शन रहा, वह एक तरह से पार्टी के लिए सफलता ही थी. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि कमल हासन अपनी पार्टी में जान फूंकने के लिए अब फिर से सड़क पर उतरेंगे.

जन्मदिन पर शुरू होगी यात्रा

विधानसभा चुनाव से पहले कमल हासन ने तय किया है कि वे पूरे ​तमिलनाडु के हर जिले में घूमेंगे. इस यात्रा का मकसद वोटरों से मिलना और पार्टी की सदस्यता बढ़ाना है. यह यात्रा कमल हासन के जन्मदिन 7 नवंबर से शुरू होगी.

कमल हासन की मौजूदा कोर टीम 2021 के विधानसभा के चुनाव के लिए रणनीति बनाने में लगी है. इस टीम का मानना है कि लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन अगर सड़क पर उतरेंगे तो पार्टी के लिए इसका अच्छा नतीजा निकलेगा.

Advertisement

पार्टी का हाल ही में पुनर्गठन भी किया गया है. फिलहाल पार्टी ​तमिलनाडु के सभी जिलों और संगठन के भीतर खाली पदों पर नियुक्तियां करने में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement