घाटी में अस्‍थिरता पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी: अहीर

अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग के मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि हुर्रियत के नेताओं के खिलाफ जो भी स्टिंग ऑपरेशन में बात सामने आई है उससे निश्चित तौर से यह गंभीर मामला बन गया है. एनआईए आजतक-इंडिया टुडे स्‍टिंग मामले की पूरी जांच कर रही है.

Advertisement
गृह राज्‍य मंत्री हंसराज अहीर गृह राज्‍य मंत्री हंसराज अहीर

अशोक सिंघल

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग के मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि हुर्रियत के नेताओं के खिलाफ जो भी स्टिंग ऑपरेशन में बात सामने आई है उससे निश्चित तौर से यह गंभीर मामला बन गया है. एनआईए आजतक-इंडिया टुडे स्‍टिंग मामले की पूरी जांच कर रही है.

आजतक से बातचीत करते हुए गृह राज्‍यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जो भी जांच होगी, उसमें जो रिपोर्ट बनेगी उसके बाद कोई बचेगा नहीं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि इस जांच के बाद आज तक जो कुछ चल रहा था, उसको देखने का नजरिया बदल जाएगा. सरकारों का नजरिया बदल जाएगा. सरकारों का विशेष करके यह राज्य सरकार का मामला है. राज्य सरकार इसमें निर्णय लेगी, जल्द लेगी. वहां की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपना बयान दिया है. जो भी जांच होगी, उस पर कार्रवाई करने के लिए हम लोग बैठे हुए हैं. आसानी से उनको माफ नहीं किया जाएगा.

सुरक्षा हटाने के मुद्दे पर हंसराज अहीर का कहना है कि यह मांग उठना है वाजिब है जायज है, लेकिन उसके बावजूद भी हम सुरक्षा अभी तक दे रहे थे. राज्य सरकार उस पर विचार करेगी. इसे बंद करने पर राज्य सरकार विचार करेगी. हमने भी राज्‍य सरकार से पूछा है कि वह क्या कदम उठा रहे हैं. गृह मंत्रालय से भी बात से भी बात होगी.

Advertisement

मामला बहुत गंभीर है. सामने आ चुका है. इसमें कोई बचेगा नहीं और हम खामोश नहीं बैठेंगे. इतनी बड़ी बात सामने आने के बाद अगर पाकिस्तान से फंडिंग हो रहा है, तो मामला तो गंभीर बन गया है.

पुलवामा में क्रिकेट मैच के दौरान पीओके का एंथम गाए जाने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि गलत है. जो-जो बातें सामने आ रही हैं, देश के हित में नहीं हैं. देशद्रोह की बातें हो रही है. हमारे पास जैसे ही रिपोर्ट आएगी, हम कार्रवाई करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement