मनोज तिवारी को पहनाया गया कांटों का ताज: AAP

पाण्डेय ने कहा कि मनोज तिवारी अपनी संसदीय क्षेत्र में बहुत कम रहते हैं, एक कलाकार हैं तो उन्हें गायकी में भी वक्त देना पड़ता है. इस बीच एक नई जिम्मेदारी उन्हें मिली है.

Advertisement
मनोज तिवारी मनोज तिवारी

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने आगामी निगम पार्षद चुनाव को देखते हुए सांसद और गायक मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी तो आम आदमी पार्टी ने भ्रष्ट एमसीडी का राग अलापने में देरी नहीं की. दिल्ली में 'आप' के संयोजक दिलीप पाण्डेय ने मनोज तिवारी को अपने संसदीय क्षेत्र में ध्यान देने की सलाह दी है.

'आज तक' से खास बातचीत करते हुए दिलीप पाण्डेय ने मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा. पाण्डेय ने कहा कि मनोज तिवारी अपनी संसदीय क्षेत्र में बहुत कम रहते हैं, एक कलाकार हैं तो उन्हें गायकी में भी वक्त देना पड़ता है. इस बीच एक नई जिम्मेदारी उन्हें मिली है. मनोज तिवारी को शुभकामनाएं लेकिन उनको कांटों का ताज पहनाया गया है, क्योंकि एमसीडी जैसी भ्रष्टाचार संस्था को ठीक करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने भी कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद जो कि एक पूर्वांचली नेता है को पार्टी में शामिल किया था. मनोज तिवारी अपनी गायकी की वजह से दिल्ली के पूर्वांचली समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं जो आने वाले नगर निगम के चुनाव में 'आप' नेताओं की चिंता बढ़ा सकती है. हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो सकारात्मक तरीके से आने वाले चुनाव को देख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement