लोकसभा में उठा AAP की एक एक्टिविस्ट की कथित खुदकुशी का मामला

लोकसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक एक्टिविस्ट की कथित खुदकुशी का मामला उठाया.

Advertisement
सांसद मीनाक्षी लेखी सांसद मीनाक्षी लेखी

सबा नाज़ / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

लोकसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक एक्टिविस्ट की कथित खुदकुशी का मामला उठाया.

इस पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की एक्टिविस्ट ने सुसाइड करने से पहले अपने सुसाइड नोट में आप नेता और कुछ कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. लेखी का कहना है कि महिला ने बार-बार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को शिकायत भी की. मुख्यमंत्री तक भी ये मामला उठाया गया है मगर कुछ भी नहीं हुआ. बल्कि कुछ लोगों की तरफ से उस पर समझौते के लिए दबाव डाला गया.

Advertisement

AAP में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा
मीनाक्षी लेखी का कहना है कि आम आदमी पार्टी में महिलाओं को लेकर ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इलेक्शन कमीशन को पार्टी पर कार्रवाई करनी चाहिए और उसकी मान्यता रद्द कर देनी चाहिए. इससे पहले भी बीजेपी के दूसरे नेता भी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर इस मामले को अनदेखा करने का आरोप लगाते रहे हैं.

ये है पूरा मामला
पूरा मामला यह है कि आम आदमी पार्टी की एक एक्टिविस्ट ने एक वर्कर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उसने कई जगह पर इस मामले को लेकर अपनी शिकायत की गुहार लगाई लेकिन कुछ ना होता देख बाद में सुसाइड कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement