रेप पर फांसी के लिए अनशन पर मालीवाल, आशुतोष बोले- सहमत नहीं

AAP नेता आशुतोष ने बलात्कारियों की मौत की सज़ा का विरोध किया है. उन्होंने 'आज तक' से कहा, किसी भी सभ्य समाज में जान लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए. हिंदुस्तान में कानून को लेकर दिक्कत नहीं है, बल्कि उसे ठीक ढंग से लागू नहीं किया जाता है.

Advertisement
आशुतोष आशुतोष

पंकज जैन / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल राजघाट पर अनशन कर रही हैं. उनके इस मुहिम को पार्टी का पूरा समर्थन प्राप्त है. अनशन स्थल पर मालीवाल को समर्थन देने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित तमाम जाने माने लोग पहुंचे, लेकिन वहीं AAP के नेता आशुतोष ने अलग रुख अख्तियार किया है.

Advertisement

AAP नेता आशुतोष ने बलात्कारियों की मौत की सज़ा का विरोध किया है. उन्होंने 'आज तक' से कहा, किसी भी सभ्य समाज में जान लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए. हिंदुस्तान में कानून को लेकर दिक्कत नहीं है, बल्कि उसे ठीक ढंग से लागू नहीं किया जाता है.

आशुतोष ने कहा, निर्भया को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ, कानून बना. मगर आज भी मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. तो क्या कानून बनने से बलात्कारियों के मन में डर पैदा हुआ है? उन्होंने कहा कि बलात्कार रोकना चाहते हैं तो हिंदुस्तान की व्यवस्था, न्यायपालिका, समाज की नज़र में जब तक बदलाव नहीं लाएंगे तब तक कुछ नहीं होगा.

आशुतोष ने कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट होना एक अच्छी शुरुआत है. क्योंकि इस देश में कानून का पालन नहीं होता और 20 साल तक मुकदमे लटके रहते हैं जिससे अपराधी बच जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें महिलाओं के जींस पहनने पर आपत्ति होती है या ऐसे लोग जिन्हें स्कर्ट पहनने वाली लड़कियों से आपत्ति होती है, जो महिलाओं को बलात्कार के लिए ज़िम्मेदार ठहराती है. इस तरह की विचारधारा देश में तेज़ी से पनप रही है, जिसका विरोध नहीं हुआ तो बलात्कार या अत्याचार कम नहीं होगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, कठुआ के मामले में पुलिस वाला खुद बलात्कार में शामिल है. बलात्कारियों को मौत की सजा देने के मुद्दे पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राय से अलग होने पर आशुतोष ने कहा कि पार्टी की विचारधारा अलग अलग नहीं है. केजरीवाल की चिंता है कि मासूम बच्चियों से बलात्कार नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, डर कैसे पैदा होगा? कानून बनाने से क्या डर पैदा होगा? डर तब पैदा होगा जब अगले आदमी को यह लगेगा कि गलत काम करने पर वह सलाखों के पीछे जा सकता है, लेकिन इस देश में कानून का पालन नहीं हो रहा है.

पुलिस की निष्क्रियता पर आशुतोष कहते हैं कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव के मामले में देर रात विधायक एसएसपी के घर जाकर कहता है गिरफ्तार करो क्योंकि उसे पता है कि पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी. जब ऐसी व्यवस्था देश में है जहां बलात्कार करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं तो फांसी की सजा का कानून बनाइए या सरेआम गोली मारने का प्लान बनाइए, इस पर कोई अमल नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement