गोवा में AAP के सीएम कैंडिडेट एल्विस गोम्स को एसीबी ने भेजा समन

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स को एक जमीन घोटाले के सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने समन भेजा है. एसीबी ने गोम्स को 26 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
एल्विस गोम्स एल्विस गोम्स

मयूरेश गणपतये

  • पणजी,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स को एक जमीन घोटाले के सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने समन भेजा है. एसीबी ने गोम्स को 26 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया है.

एल्विस गोम्स गोवा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व एमडी थे. उनके कार्यकाल के कुछ मामलों की एसीबी जांच कर रही है. इसी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.

Advertisement

गोम्स के साथ-साथ पूर्व मंत्री नीलकांत हलर्नकर से कहा गया है कि वे सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष मौजूद रहें. एसीबी ने 2007-2011 के बीच मड़गाव में कथित तौर पर हुए एक जमीन घोटाले के सिलसिले में गोम्स और हलर्नकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

भाजपा की अगुवाई वाली गोवा सरकार ने इस साल जून में उनके खिलाफ शिकायत दाखिल की थी. गोम्स ने इस घोटाले में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement