जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वे में सवाल, जनता मोदी सरकार के साथ

क्या कश्मीर मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की पॉलिसी सही दिशा में है? देश इस बारे में क्या सोच रहा है? इंडिया टुडे ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में हमने इस सवाल को भी देश के सामने रखा. 4

Advertisement
जम्मू एवं कश्मीर पर देश का मिजाज जम्मू एवं कश्मीर पर देश का मिजाज

राम कृष्ण

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के 19 राज्यों-  आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया. मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वाले थे.

Advertisement

 

क्या कश्मीर मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की पॉलिसी सही दिशा में है? देश इस बारे में क्या सोच रहा है? इंडिया टुडे ग्रुप के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में हमने इस सवाल को भी देश के सामने रखा. 42 फीसदी लोगों का मानना है कि एनडीए सरकार ने जम्मू-कश्मीर के हालात को बेहतर तरीके से संभाला है. 21 फीसदी लोग मानते हैं कि अब भी हालात बेहतर नहीं हुए हैं, पहले के ही जैसे हैं.18 फीसदी लोग मानते हैं कि हालात और बिगड़ गए हैं.

 

कश्मीर पर 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कश्मीर पर बात गोली या गाली से नहीं बनेगी, बल्कि गले लगाने से बनेगी. ये कश्मीर को उकसाने वाले लोगों के लिए एक तरह से आखिरी मौका देने की बात है. क्योंकि कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट चल रहा है और टेरर फंडिंग को लेकर पहली बार अलगाववादी कानून के शिकंजे में फंसे हैं.

Advertisement

 

कश्मीर के आतंक का इंटरनेशनल एनकाउंटर भी कूटनीति से किया गया. जब हिजबुल मुजाहिद्दीन को मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने विदेशी आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में डाल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement