रेलवे के वेटिंग रूम को भी मनोरंजन की जगह बनाने की कोशिश रेलवे करने जा रही है. वेटिंग रूम में टीवी लगाई जाएगी जहां रेलवे की तरफ से उरी और टॉयलेट-एक प्रेमकथा जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी. ये बात रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आजतक के विशेष कार्यक्रम 'सुरक्षा सभा' में कही.
पीयूष गोयल रेलवे को देशभक्ति से जोड़ने की जगह बनाने की पहल कर रहे हैं. वे बोले कि अभी तक 75 रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट का तिरंगा झंडा लगाया है. अभी हमारा लक्ष्य है कि 500 और ऐसे ही झंडे लगाएंगे जिससे कि लोगों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना बढ़े.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2 सितंबर 2019 गणेश चतुर्थी तक देश के 6000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई पहुंचा देंगे. तब पूरे देश के लोगों को कहेंगे कि वो वर्चुअल रिएलिटी के जरिए देश का दर्शन करें. हम चाहते हैं कि रेलवे स्टेशन आर्थिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा बनें.
पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में जो पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था, उसका असर भारत की जवाबी कार्रवाई में दिखा. एयर स्ट्राइक के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ कैसा होना चाहिए, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा इन सभी बातों पर चर्चा करने के लिए आजतक ने मंगलवार को विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया.
इस सुरक्षा सभा में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता, सेना से जुड़े दिग्गजों के अलावा अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं.
aajtak.in