आज तक की कामयाबी की कहानी में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. आज तक को इस साल के 'इंडियाज मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड' के खिताब से नवाजा गया है.
इसके साथ ही आज तक खबरों की दुनिया का नबर वन ब्रांड बन गया है. हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे को भी अंग्रेजी न्यूज चैनल कैटेगरी में ये खिताब मिला है. मुंबई में हुए एक समारोह में दोनों चैनलों को ये खिताब दिया गया. जाहिर है, आज तक विश्वसनीयता पर एक और मुहर लगी है.
रोहित गुप्ता