अब पब में शराब खरीदने के लिए भी आधार कार्ड दिखाना हुआ जरूरी

17 वर्षीय छात्रा का खून उसके साथ पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र ने ही कर दिया था. इस घटना के बाद पब में नाबालिगों के लिए शराब परोसने पर भी रोक लगा दी थी. इस आदेश के बारे में शहर के सभी पब को यह सूचना दे दी गई है कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां को अंदर ना आने दिया जाए.

Advertisement
फाइल फोटो। फाइल फोटो।

अब अगर हैदराबाद में आपको शराब खरीदनी है तो उसके लिए भी आधार कार्ड जरूर दिखाना होगा. तेलंगाना राज्य के एक्साइज़ डिपार्टमेंट ने पब में शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है. हाल ही में एक नाबालिग द्वारा की गई दूसरी नाबालिग लड़की की हत्या के बाद फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि 17 वर्षीय छात्रा का खून उसके साथ पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र ने ही कर दिया था. इस घटना के बाद पब में नाबालिगों के लिए शराब परोसने पर भी रोक लगा दी थी. इस आदेश के बारे में शहर के सभी पब को यह सूचना दे दी गई है कि 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियां को अंदर ना आने दिया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार आधार कार्ड को सभी जरूरी सेवाओं के लिए अनिवार्य करने में जुटी हुई है. मोबाइल और पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को अनिवार्य बनाने के बाद सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी इससे जोड़ने की तैयारी कर रही है. हाल ही में  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने कहा था कि वह ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से लिंक करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात की है.

इन चीजों के लिए अनिवार्य हो चुका है आधार

केंद्र सरकार जहां अब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने की योजना बना रही है. वहीं, इससे पहले पैन कार्ड और आपके मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपके लिए आईटीआर फाइल करने में दिक्कत हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement