दिल्ली से दोहा जा रहे जेट एयरवेज के विमान में यात्री की मौत, कराची में उतारा गया प्लेन

दिल्ली से दोहा (कतर) जा रहे जेट एयरवेज के विमान में मंगलवार को एक यात्री की मौत हो गई. .यात्री ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी, जिसके बाद विमान को डाइवर्ट कर पाकिस्तान के कराची में उतारा गया, हालांकि इस दौरान यात्री की मौत हो गई.

Advertisement
यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया था यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया था

मोनिका शर्मा / अनिंद्य बनर्जी

  • कराची,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

दिल्ली से दोहा (कतर) जा रहे जेट एयरवेज के विमान में मंगलवार को एक यात्री की मौत हो गई. .यात्री ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की थी, जिसके बाद विमान को डाइवर्ट कर पाकिस्तान के कराची में उतारा गया, हालांकि इस दौरान यात्री की मौत हो गई.

विमान ने बीती रात करीब 12:05 बजे दोहा के लिए उड़ान भरी थी. यात्री की तबीयत बिगड़ते ही इसे कराची में उतारने का फैसला किया गया और करीब 1.57 बजे इसे लैंड कराया गया.

Advertisement

कराची एटीसी की तरफ से रात करीब 3 बजे जानकारी मिली कि किसी यात्री की तबीयत बेहद खराब होने की वजह से विमान को कराची डाइवर्ट किया गया है. हालांकि यात्री को बचाया नहीं जा सका है.

फिलहाल मृतक के नाम और पहचान की जानकारी नहीं मिल सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement