दिल्ली: संसद की ओर भागा आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स

दिल्ली के विजय चौक पर बुधवार को एक शख्स ने मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने की कोशिश की. ऐसा करने के बाद वह संसद की ओर भागा जहां मौके पर मौजूद पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

दिल्ली के विजय चौक पर बुधवार को एक शख्स ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की. ऐसा करने के बाद वह संसद की ओर भागा जहां मौके पर मौजूद पुलिस ने इस शख्स को पकड़ लिया.

हरि सिंह नाम के इस शख्स ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के सिरसा से है. उसका आरोप है कि उसकी बहन और भांजी की स्थानीय अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिस पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

सूत्रों से पता चला है कि इसी मामले में हरि सिंह के बहनोई ने भी सिरसा में पानी के टैंक से कूदने की धमकी दी है. हरियाणा पुलिस इस मामले में दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement