लखनऊ में निर्माणाधीन पुल गिरा, जांच के आदेश

राजधानी लखनऊ में गोमती नदी पर राजकीय सेतु निगम का निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम को अचानक गिर गया. पुल गिरने के पीछे घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

राजधानी लखनऊ में गोमती नदी पर राजकीय सेतु निगम का निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम को अचानक गिर गया. पुल गिरने के पीछे घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की आशंका जताई जा रही है.

राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र में सेतु निगम का निर्माणाधीन पुल की करीब 50 मीटर लंबी बीम अचानक गिर गई. पुल का निर्माण पिछले साल अप्रैल से शुरू हुआ था.

Advertisement

जहां पुल गिरने के पीछे घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस निर्माणाधीन पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद कमर ने बेतुकी वजह बताते हुए कहा कि तेज हवा चलने के कारण पुल की बीम गिरी.

दूसरी तरफ सेतु निगम के महाप्रबंधक आर.एस.यादव ने कहा कि जांच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता. जांच के बाद आगे की कारवाई होगी. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि इसमें घोर लापरवाही हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement