अरुणाचल प्रदेश में पुल गिरा, 50 लोगों के मरने की आशंका

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला स्थित सेप्पा में कामेंग नदी पर बने एक पुल के शनिवार शाम टूटने से कम से 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश में हादसा अरुणाचल प्रदेश में हादसा

भाषा

  • इटानगर,
  • 29 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिला स्थित सेप्पा में कामेंग नदी पर बने एक पुल के शनिवार शाम टूटने से कम से 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. पुलिस अधीक्षक किमे अया ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब शिकार पर जाने की योजना बनाने वाले ग्रामीण शाम करीब साढ़े पांच बजे पुल से नदी पार कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पूरा पुल धराशायी हो गया जिससे उस पर सभी लोग नदी में जा गिरे. उन्होंने बताया कि दो लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए जिससे उनकी जान बच गई लेकिन 50 अन्य लोगों के मारे जाने की आशंका है. अया ने कहा कि नदी की तेज धारा के चलते बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement