मध्य मुम्बई में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक छज्जा गिर जाने से उस पर खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए.
यह दुर्घटना भारतमाता थिएटर के पास उस समय हुई जब प्रसिद्ध लालबाग के राजा गणेश का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे.
पुलिस का कहा कि भारी वजन के चलते छज्जा गिर गया होगा. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को सरकारी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गणेश समारोह का रविवार को आखिरी दिन था जिसके चलते विसर्जन जुलूस सुबह से ही निकलने शुरू हो गए थे.
भाषा