बेवफाई ने बना दिया करोड़पति को भिखारी

दिल्ली पुलिस ने भीख मांगते एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा तो पता चला कि वो करोड़पति है औऱ प्यार में धोखा खाने पर भिखारी बन गया.

Advertisement
करोड़पति भिखारी करोड़पति भिखारी

आजतक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने भीख मांगते एक संदिग्ध शख्स को पकड़ा तो पता चला कि वो करोड़पति है औऱ प्यार में धोखा खाने पर भिखारी बन गया.

पुलिस के मुताबिक नसीर नाम का ये शख्स शिलांग के बड़े कारोबारी ग्रुप से ताल्लुक रखता है और कई भाषाओं का जानकार है. लोगों ने जब उसे धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते देखा तो पुलिस को इत्तला दी. नसीर एख साल से दिल्ली में रह रहा था औऱ आसफ अली रोड पर भीख मांगता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement