दिल्‍ली में अवैध हथियार के साथ छात्रा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बारहवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. छात्रा के पास से चार सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 नवंबर 2010,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बारहवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. छात्रा के पास से चार सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की गई हैं.

पुलिस का कहना है कि लड़की हथियारों का सप्लाई करनेवाले गैंग से जुड़ी हुई है. आरोप है कि यह गैंग अलीगढ़ से हथियार लाता था और उसे दिल्ली-एनसीआर में बेचता था.

इस छात्रा के साथ रियाज मोहम्मद नाम का 42 साल का एक शख्स भी पकड़ा गया है. रियाज अलीगढ़ का रहनेवाला है. छात्रा का नाम जैनब मिशा है और वह दिल्ली की रहनेवाली है. 20 साल की जैनब ओपन स्कूल से बारहवीं की पढ़ाई कर रही है.

Advertisement

जैनब मिशा और रियाज दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वजीराबाद के पास ब्रिजपुरी से कल शाम गिरफ्तार किया है. दोनों से स्पेशल सेल कड़ी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement