भदोही: वरुणा नदी में बस गिरी, 13 लोगों की मौत और कई घायल

वाराणासी में आज यात्रियों से भरी एक बस वरुणा नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में 13 लोगो की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

वाराणासी में आज यात्रियों से भरी एक बस वरुणा नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में 13 लोगो की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए.

ये हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब यूपी रोडवेज की ये इलाहबाद से वाराणासी जा रही थी. इसी दौरान ये बस वरुणा नदी के पुल के उपर से गुजर रही थी और सुबह सुबह धुंध और कोहरे की वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे और लोगो की तलाश की जा रही है. राहत और बचाव के काम में प्रशासन जुटा है.

जिलाधिकारी रविंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री मायावती ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों का नि:शुल्क उपचार करने को भी कहा है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement