केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 59 जवान अपने सीनियर अधिकारी को बिना बताए घर चले गए हैं. इससे CRPF में हड़कंप मच गया है.
CRPF के इन जवानों को RTC-4 श्रीनगर से 6 महीने की ट्रेंनिग के बाद गया में 205 कोबरा बटालियन में तैनात होना था. इन जवानों को एलडल्यूई प्रभावित इलाके से भर्ती किया गया था. श्रीनगर में 29 जनवरी को इन जवानों की ट्रेनिंग ख़त्म हुई थी. ये जवान जम्मू से गया के लिए सियालदह एक्सप्रेस में बैठे. गाड़ी जब मुग़लसराय पहुंची तो 59 जवान बिना सीनियर अधिकारी को बताये ही सीधे घर चले गए.
CRPF इस मामले की जांच कर रही है. ये जवान मुग़लसराय के आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. CRPF का कहना है को जवानों को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाया गया है.
जितेंद्र बहादुर सिंह