कर्नाटक: IMA घोटाले में 5 पुलिस अधिकारियों पर केस, 2 IPS भी शामिल

कर्नाटक पुलिस ने बहुचर्चित आईएमए घोटाले में 5 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. प्रदेश सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Advertisement
IMA स्कैम पर कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई IMA स्कैम पर कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

  • IMA स्कैम मामले में 5 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
  • अधिकारियों पर मास्टरमाइंड मंसूर खान की मदद का आरोप

कर्नाटक पुलिस ने बहुचर्चित आईएमए घोटाले में 5 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. आईएएस हेमंत निंबालकर, अजय हिलोरी सहित 3 अन्य अधिकारियों पर केस दर्ज हुआ है. इन अधिकारियों पर आईएमए घोटाले के मास्टरमाइंड मंसूर खान की मदद करने का आरोप है.

Advertisement

इंडिया टुडे को पता चला है कि इस घोटाला मामले में कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है, जिसके बाद मुकदमे दर्ज किए गए.

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी निंबालकर और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हिलोरी की कथित भूमिका की जांच के लिए राज्य सरकार की मंजूरी के बाद कर्नाटक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के सीनियर अधिकारियों को IMA से मिली रिश्वत, CBI ने दर्ज किया केस

निम्बालकर एसीपी बेंगलुरु सिटी हैं जबकि हिलोरी कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस में कमांडेंट हैं. सीबीआई ने पहले कर्नाटक सरकार से अनुरोध किया था कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि वे आईएमए घोटाला से संबंधित मामले में जांच शुरू कर सकें.

Advertisement

इन दोनों आईपीएस अधिकारियों के साथ, सीबीई ने गौरी शंकर (तत्कालीन कर्नाटक पुलिस के साथ सब-इंस्पेक्टर), ईबी श्रीधरा (तब सीआईडी, कर्नाटक पुलिस के डीएसपी) और एम रमेश (कर्नाटक पुलिस के साथ तत्कालीन इंस्पेक्टर ) का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: IMA स्कैम: मंसूर खान पर कसा शिकंजा, क्षेत्रीय आयुक्त को सौंपी गई जांच

इन पुलिस अधिकारियों के अलावा, सीबीआई ने आईएमए के प्रमुख मंसूर खान और आईएमए के तीन अन्य पदाधिकारियों का भी नाम भी शामिल किया है. सूत्रों के मुताबिक आईएमए घोटाले में सीबीआई जांच में कथित तौर पर दो आईपीएस अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement