देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अवैध होर्डिंग को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने राहुल गांधी समेत 46 नेताओं पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके तहत कुछ नेताओं ने शुक्रवार को चेक के माध्यम से जुर्माने की राशि अदा की है. मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ ही एनसीपी नेता शरद पवार और छगन भुजबल पर भी दंड लगाया गया है.
कोर्ट ने अवैध होर्डिंग को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि या तो नेता और पार्टी जुर्माना अदा करें या फिर उनके खिलाफ एफाआईआर दर्ज की जाए. कोर्ट ने नेताओं से पार्टी में उनके कद और पद के हिसाब से अपनी पंसद की किसी संस्था के नाम जुर्माना की राशि अदा करने का हुक्म दिया है. एमएनएस नेता सचिन गुंजाल ने जुर्माने के तौर पर किसानों के लिए काम करने वाली संस्था 'नाम फाउंडेशन' के नाम 25 हजार रुपये का चेक जमा किया है.
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने मामले में एक शपथ पत्र जमा किया है, जिसमें कहा गया है कि होर्डिंग उनकी जानकारी के बगैर लगाए गए थे. उन्होंने मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शेलार ने कहा, 'मामले में प्रतिक्रिया मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अवैध होर्डिंग नहीं लगाए जाएं.'
आशीष शेलार ने मामले में चेक के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये की रकम मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है. जबकि उन्होंने 25000 रुपये का एक चेक मुनिसिपल कमिश्नर ऑफ मुंबई और 20000 रुपये का एक चेक मुंबई पुलिस कमिश्नर को दान किया. बीजेपी नेता पराग अलावनी ने 40 हजार रुपये का चेक 'नाम फाउंडेशन' के नाम जारी किया है.
कोर्ट ने कहा- कार्यकर्ताओं के नाम बताओ
मामले में सुनवाई के दौरान बीएमसी का पक्ष रख रहे वकील ने कोर्ट को बताया, 'अवैध होर्डिंग हटाने के क्रम में रिपब्लिकन पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, जिसको लेकर एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.' जस्टिस अभय ओका ने कहा कि अदालत को उन कार्यकर्ताओं का नाम बताया जाए ताकि सभी को कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया जा सके.
एनजोशी मार्ग पर शिवसेना के 20 अवैध होर्डिंग
वकील ने बताया कि एनएम जोशी मार्ग पर शिवसेना के 20 अवैध होर्डिंग लगाए गए हैं. इस पर शिवसेना की ओर से पक्ष रख रहे वकील ने कहा कि पार्टी जल्द होर्डिंग हटा लेगी, लेकिन कोर्ट ने कहा, 'आप हमें खुद ही नाम दें ताकि हम अवमानना का नोटिस जारी कर सकें.' कोर्ट ने आगे कहा कि 20 अवैध होर्डिंग लगे हैं, लिहाजा 25 हजार प्रति होर्डिंग के दर से जुर्माना जोड़कर अपनी पसंद की किसी भी संस्था को यह रकम अदा करें.
स्वपनल सोनल