जम्मू-कश्मीर के लेह में भारी बर्फबारी के कारण 400 के करीब लोग लेह में फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों ने बताया कि पहले उनकी 26 जनवरी को फ्लाइट कैंसल हुई और 29 को तय की गई. फिर उसे 31 जनवरी किया गया. ऐसे समय में एयरलाइंस की लापरवाही भी सामने आ रही है. फंसे हुए लोगों ने बताया कि मदद पहुंचाने की अपील पर एयर इंडिया ने फंसे हुए लोगों से कहा कि 'भाड़ में जाओ'.
आजतक से खास बातचीत में लेह से जैसे-तैसे हैदराबाद वापस आईं किरन ने वहां के स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे संकट की इस घड़ी में आगे आएं और बाहर से गए टूरिस्टों की मदद करें. किरन के मुताबिक वहां हालात बहुत ही खराब हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पारा -30 डिग्री पर है. होटलों में जगह नहीं है. फ्लाइट के रि-शेड्यूल होने के चलते लोग फंसे हुए हैं.
किरन अपने 5 और दोस्तों के साथ लेह के चादर में ट्रैकिंग के लिए गई थीं. जिनमें से 4 लोग हैदराबाद लौट आए जबकि दो अभी वहीं फंसे हुए हैं. वे दोनों चेन्नई के हैं. उनके पास पैसे तेजी से खत्म हो रहे हैं. एटीएम काम नहीं कर रहा है. जैसे-तैसे एक ड्राइवर के घर 400 रुपये रोजाना पर रह रहे हैं. किरन के दोस्तों के अलावा उनके ट्रैकिंग ग्रुप के करीब 15-16 लोग और वहां फंसे हैं. उनके ट्रैकिंग ग्रुप में गुजरात के भी तीन-चार साथी थे जो वापस आ गए हैं.
टिकट की मारामारी के चलते बाहर से गए लोग अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे. सुबह 6 बजे से ही लोग एयरपोर्ट पर टिकट की उम्मीद से पहुंच जा रहे हैं. एयर इंडिया का व्यवहार बहुत ही निराशाजनक है.
राहुल सिंह