भारी बर्फबारी से लेह में फंसे 400 टूरिस्ट, एयरलाइंस का व्यवहार निराशाजनक

हैदराबाद की किरण ने बताया कि उनके साथ जो भी लोग गए थे, वो गायब हैं. एक और फंसे हुए टूरिस्ट ने कहा कि सब पैसे खत्म हो गए हैं. गेस्ट हाउस बुकिंग के लिए भी पैसे नहीं हैं और वे एयरपोर्ट ही रुके हुए हैं. लोगों का कहना है कि उम्मीद नहीं है कि वे हमारे लिए कुछ करेंगे.

Advertisement
एयरपोर्ट पर फंसे लोग एयरपोर्ट पर फंसे लोग

राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

जम्मू-कश्मीर के लेह में भारी बर्फबारी के कारण 400 के करीब लोग लेह में फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों ने बताया कि पहले उनकी 26 जनवरी को फ्लाइट कैंसल हुई और 29 को तय की गई. फिर उसे 31 जनवरी किया गया. ऐसे समय में एयरलाइंस की लापरवाही भी सामने आ रही है. फंसे हुए लोगों ने बताया कि मदद पहुंचाने की अपील पर एयर इंडिया ने फंसे हुए लोगों से कहा कि 'भाड़ में जाओ'.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में लेह से जैसे-तैसे हैदराबाद वापस आईं किरन ने वहां के स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे संकट की इस घड़ी में आगे आएं और बाहर से गए टूरिस्टों की मदद करें. किरन के मुताबिक वहां हालात बहुत ही खराब हैं. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पारा -30 डिग्री पर है. होटलों में जगह नहीं है. फ्लाइट के रि-शेड्यूल होने के चलते लोग फंसे हुए हैं.

किरन अपने 5 और दोस्तों के साथ लेह के चादर में ट्रैकिंग के लिए गई थीं. जिनमें से 4 लोग हैदराबाद लौट आए जबकि दो अभी वहीं फंसे हुए हैं. वे दोनों चेन्नई के हैं. उनके पास पैसे तेजी से खत्म हो रहे हैं. एटीएम काम नहीं कर रहा है. जैसे-तैसे एक ड्राइवर के घर 400 रुपये रोजाना पर रह रहे हैं. किरन के दोस्तों के अलावा उनके ट्रैकिंग ग्रुप के करीब 15-16 लोग और वहां फंसे हैं. उनके ट्रैकिंग ग्रुप में गुजरात के भी तीन-चार साथी थे जो वापस आ गए हैं.

Advertisement

टिकट की मारामारी के चलते बाहर से गए लोग अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पा रहे. सुबह 6 बजे से ही लोग एयरपोर्ट पर टिकट की उम्मीद से पहुंच जा रहे हैं. एयर इंडिया का व्यवहार बहुत ही निराशाजनक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement