नोटबंदी के बीच गड़बड़ी, सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर सस्पेंड, 6 का ट्रांसफर

नोटबंदी के फैसले के बाद देश में कैश को लेकर मची मारामारी और बैंकों के बाहर लगी लाइनों के बीच गड़बड़ी के गुनहगारों पर वित्त मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई की है. रिजर्व बैंक के आदेश पर सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर सस्पेंड किए गए हैं. वहीं 6 अफसरों पर ट्रांसफर की गाज गिरी है.

Advertisement
गड़बड़ी के आरोप में बैंक अधिकारियों पर गिरी गाज गड़बड़ी के आरोप में बैंक अधिकारियों पर गिरी गाज

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

नोटबंदी के फैसले के बाद देश में कैश को लेकर मची मारामारी और बैंकों के बाहर लगी लाइनों के बीच गड़बड़ी के गुनहगारों पर वित्त मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई की है. रिजर्व बैंक के आदेश पर सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर सस्पेंड किए गए हैं. वहीं 6 अफसरों पर ट्रांसफर की गाज गिरी है.

सरकार द्वारा 8 नवम्बर, 2016 की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोटों का चलन बंद करने के बाद आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमित लेन-देन करने में लिप्त पाए गए बैंक अधिकारियों के मामले में कार्रवाई की गई है.

Advertisement

नोट बदलने की शिकायतें
आरबीआई की ओर से कहा गया है कि 8 नवम्बर, 2016 की मध्यरात्रि से कुछ विशेष बैंक नोटों का चलन बंद करने संबंधी सरकारी निर्णय के बाद बैंकों ने अपने यहां बैंकिंग लेन-देन के समुचित प्रबंधन के लिए लंबे समय तक अथक प्रयास कर सराहनीय कार्य किया है.

शिकायतों के आधार पर कार्रवाई
हालांकि, कुछ बैंक अधिकारियों द्वारा अनियमित लेन-देन करने और आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन किए जाने के कुछ मामले सामने आए हैं. इन सभी मामलों में कार्रवाई की गई है और सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के 27 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है तथा 6 अधिकारियों को गैर संवेदनशील पदों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

लोगों तक पैसे पहुंचाने की सरकार की कोशिश
चूंकि वास्तविक लेन-देन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए अवैध लेन-देन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनियमित एवं अनधिकृत गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

देश के कई हिस्सों से मिलीं शिकायतें
नोटबंदी के ऐलान के बाद जहां कैश के लोग बैंक और एटीएम के बाहर लाइनें लगाए हुए हैं. वहां कई जगहों से शिकायतें भी मिली हैं. गुरुवार को बंगलुरु में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान चार करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए थे. एक इंजीनियर और ठेकेदार के पास से बरामद किए गए नोटों के इस जखीरे में सबसे ज्यादा 2000 रुपये के नए नोट हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और बंगलुरु पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

2000 के नए नोट बरामद
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को एक इंजीनियर और ठेकेदार के यहां छापा मारा तो दंग रह गए. वहां से बड़ी संख्या में 2000, 500 और 100 रुपये के नोट के साथ सोने के बिस्किट और बड़ी संख्या में आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इनमें 2000 रुपये के नए नोट की संख्या ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement