कंफर्म टिकट वाले 20 यात्रियों को एयर इंडिया ने नहीं दिया बोर्डिंग पास

शायद ही लोगों के साथ कभी ऐसा हुआ होगा कि कंफर्म टिकट होने के बावजूद लोगों को सीट नहीं मिली. लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. जहां फ्लाइट के 20 पैसेंजर के पास कंफर्म टिकट था लेकिन फिर भी उन्हें प्लेन में चढ़ने से रोक दिया गया.

Advertisement
कन्फर्म टिकट बावजूद एयर इंडिया ने नहीं दिया बोर्डिंग पास कन्फर्म टिकट बावजूद एयर इंडिया ने नहीं दिया बोर्डिंग पास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

यात्रा के दौरान कंफर्म टिकट होने से लंबी दूरी भी आराम से कट जाती है. शायद ही लोगों के साथ कभी ऐसा हुआ होगा कि कंफर्म टिकट होने के बावजूद लोगों को सीट नहीं मिली. लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. जहां फ्लाइट के 20 पैसेंजर के पास कंफर्म टिकट था लेकिन फिर भी उन्हें प्लेन में चढ़ने से रोक दिया गया.

Advertisement

कर्ज में डूबी देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों के साथ ऐसा मामला देखने को मिला है. जहां यात्रियों के पास एयर इंडिया के प्लेन की कंफर्म टिकट थी लेकिन 20 यात्रियों को यात्रा करने से रोक दिया गया और बोर्डिंग पास नहीं दिया गया. पैसेंजनर्स का कहना है कि दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाले एयर इंडिया के 20 यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास नहीं दिया गया. हालांकि इसके पीछे की वजह भी काफी हैरान करने वाली थी.

दरअसल, प्लेन की सीटें पहले ही फुल हो चुकी थी. जिसके कारण 20 कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को प्लेन में चढ़ने से रोका गया. इसके बाद यात्रियों ने जमकर बवाल मचाया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एआई 889 विमान आज सुबह 9:30 दिल्ली एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरा. हालांकि कंफर्म टिकट के बाद भी फ्लाइट में जाने से रोकने के कारण यात्रियों ने एयरपोर्ट पर आक्रोश जताया और नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने अपने टिकट के पैसों की भी मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement