17वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र 17 जून से शुरू, सीतारमण बजट करेंगी पेश

17 जून को लोकसभा सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, उसके बाद 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा. उसके बाद राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक 20 जून को संबोधित करेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

17वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र 17 जून से शुरू होगा और यह 26 जुलाई तक चलेगा. इस बीच 19 जून को  लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. वहीं, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि सत्र में 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि मोदी सरकार पार्ट-2 के पहले कैबिनेट बैठक में 31 मई को सत्र की तारीखों के बारे में फैसला लिया गया था.

Advertisement

वहीं, राज्यसभा की बैठक 20 जून से शुरू होगी. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 17 जून को लोकसभा सत्र शुरू होने के बाद पहले दो दिनों तक नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, उसके बाद 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा. उसके बाद राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक 20 जून को संबोधित करेंगे. बता दें कि दोनों सदनों की बैठक 26 जुलाई तक चलेगी.

इसके अलावा 4 जुलाई को लोकसभा में सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. इसके बाद 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. गौरतलब है कि इससे पहले एक फरवरी को पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से अंतरिम बजट पेश किया था.

इस बीच राज्यसभा सचिवालय की ओर से भी जारी बयान में बताया गया कि राज्यसभा की बैठक 20 जून से शुरू होगी. राज्यसभा सचिवालय ने साफ किया कि सत्र शुरू होने के शुरुआती तीन दिनों तक लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ होगी. इस वजह से आगामी सत्र में राज्यसभा की बैठक 20 जून से शुरू होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बनाया गया है. पिछली मोदी सरकार में वो रक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. वहीं, इस बार प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया है, साथ ही उन्हें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी भी दी गई है. जावड़ेकर पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement