समय से 17 दिन पहले पूरे देश में पहुंचा मॉनसून, अच्छी बारिश की संभावना

अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मॉनसून को एक जुलाई को पूरे देश में पहुंचना था लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने लगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि मॉनसून तय समय से 17 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. मॉनसून पश्चिमी राजस्थान में स्थित देश की आखिरी सीमा चौकी श्रीगंगानगर में पहुंच गया है. श्रीगंगानगर में मॉनसून सामान्यत: 15 जुलाई को पहुंचना था.

अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, मॉनसून पूरे देश में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मॉनसून को एक जुलाई को पूरे देश में पहुंचना था लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने लगी.

Advertisement
महापात्रा ने आगे बताया कि इस साल पूर्व की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से अच्छी बारिश के कारण वहां से चलने वाली हवाएं तय समय से पहले ही पूरे देश में बारिश लेकर आई. मॉनसून के चार महीने का मौसम आम तौर पर एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर को खत्म होता है.

इस साल मॉनसून एक जून के तय समय से तीन दिन पहले ही 29 मई को केरल पहुंच गया. इससे जून के पहले 15 दिन में पश्चिमी तट पर बारिश हुई. बहरहाल, संक्षिप्त अंतराल केबाद उसने आगे बढ़ना शुरू किया. देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून से 70 फीसदी बारिश होती है.

गौरतलब है कि उत्तर भारत में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने से मौसम काफी सुहाना हो गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement