गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दिए एक बयान में बताया कि इस वर्ष दो दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ो में कुल 146 आतंकियों को ढेर किया गया है. बयान में बताया गया कि इस साल सुरक्षा
बलों और आतंकियों के साथ कुल 97 मुठभेड़ हुई जिसमें 146 आतंकी ढेर किये गए. साथ ही 76 से ज्यादा आतंकियों और आतंक को शह देने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के 2 दिसंबर तक अलग अलग सुरक्षा बलों के 60 जवान शहीद हो चुके हैं और 104 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं.
भारत सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिलकर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई हुई है जिसमें नदी नालों और सुरंग के रास्ते घुसपैठ को रोकने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस
लगाने के कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को मधुकर गुप्ता कमेटी की सिफ़ारिशों को जल्द से जल्द अपनाने के लिए निर्देश दिए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जंगली इलाकों में आतंकी घुसपैठ को रोकने और उस घुसपैठ की पहले से जानकारी हासिल करने के लिए फोलिएज पैनिट्रेटिंग रडार खरीद रहा है.
जितेंद्र बहादुर सिंह