जम्मू कश्मीर में इस साल 97 मुठभेड़ों में 146 आतंकी ढेर, 60 जवान हुए शहीद

रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के 2 दिसंबर तक अलग अलग सुरक्षा बलों के 60 जवान शहीद हो चुके हैं और 104 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में हुई 97 मुठभेड़ जम्मू कश्मीर में हुई 97 मुठभेड़

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दिए एक बयान में बताया कि इस वर्ष दो दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ो में कुल 146 आतंकियों को ढेर किया गया है. बयान में बताया गया कि इस साल सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ कुल 97 मुठभेड़ हुई जिसमें 146 आतंकी ढेर किये गए. साथ ही 76 से ज्यादा आतंकियों और आतंक को शह देने वाले संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के 2 दिसंबर तक अलग अलग सुरक्षा बलों के 60 जवान शहीद हो चुके हैं और 104 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं.

भारत सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिलकर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई हुई है जिसमें नदी नालों और सुरंग के रास्ते घुसपैठ को रोकने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस लगाने के कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को मधुकर गुप्ता कमेटी की सिफ़ारिशों को जल्द से जल्द अपनाने के लिए निर्देश दिए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जंगली इलाकों में आतंकी घुसपैठ को रोकने और उस घुसपैठ की पहले से जानकारी हासिल करने के लिए फोलिएज पैनिट्रेटिंग रडार खरीद रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement