बीजेपी की रैलियों में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे बस 11 लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं में बीजेपी नेताओं के बीच उनके साथ मंच साझा करने की होड़ लगी दिखती है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने अब पीएम मोदी के साथ मंच पर रहने वाले नेताओं की सीमा निर्धारित कर दी है.

Advertisement
पीएम मोदी की फाइल फोटो पीएम मोदी की फाइल फोटो

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं में बीजेपी नेताओं के बीच उनके साथ मंच साझा करने की होड़ लगी दिखती है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने अब पीएम मोदी के साथ मंच पर रहने वाले नेताओं की सीमा निर्धारित कर दी है.

पीएमओ ने मांगी मंच पर रहने वाले नेताओं की लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने फैसला किया है कि चुनावी राज्यों में होने वाली पीएम मोदी की रैलियों में कम से कम सात और अधिकतम 11 नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच पर रह सकते हैं. खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने रैलियों में उनके साथ मंच साझा करने और एयरपोर्ट व हेलीपैड पर उनका स्वागत करने के लिए जाने वाले बीजेपी नेताओं की सूची हफ्ते भर पहले देने को कहा है.

Advertisement

रैली से 10 दिन पहले देने होंगे भाषण के मुख्य बिंदु
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने राज्य इकाइयों को प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों के लिए दिशानिर्देश भेजा है. अरुण सिंह ने राज्य इकाइयों को लिखी चिट्ठी में प्रधानमंत्री की रैलियों को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की भी लिस्ट मांगी है. पार्टी ने रैली से 10 दिन पहले प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य बिंदु भेजने और पीएमओ से साथ संपर्क बनाए रखने के लिए एक वरिष्ठ नेता नियुक्त करने को कहा है.

बीजेपी नेता रैली से पहले चलाएंगे सफाई अभियान
प्रधानमंत्री की रैली से पहले के इन 10 दिनों में प्रदेश इकाइयों में इलाके में सफाई चलाने और रोजाना उनकी तस्वीरें बीजेपी मुख्यालय भेजने को कहा गया है. इसके अलावा पार्टी नेताओं से प्रधानमंत्री की रैलियों के लिए एक जैसे ही होर्डिंग और पोस्टर लगाने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement