गीता का ज्ञान और 3 मंत्र, नेता रजनीकांत के पहले भाषण की 10 खास बातें

रजनीकांत ने राजनीति में अपनी आधिकारिक पारी शुरू करने के दौरान अपना पहला भाषण भी दिया. इस भाषण से उनकी राजनीति के कार्यक्रम की झलक भी मिलती है.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

भारत सिंह

  • चेन्नई,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

'थलाइवा' नाम से मशहूर तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने छह दिनों तक अपने फैंस से मिलने के बाद नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है.

रजनीकांत ने राजनीति में अपनी आधिकारिक पारी शुरू करने के दौरान अपना पहला भाषण भी दिया. इस भाषण से उनकी राजनीति के कार्यक्रम की झलक भी मिलती है.

रजनीकांत का वादा-उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो तीन साल में छोड़ दूंगा राजनीति

Advertisement
आइए जानते हैं कि रजनीकांत ने इस मौके पर कौन सी 10 खास बातें कहीं.

1- इंसान को कर्म करना चाहिए और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ देनी चाहिए.

2- मेरी पार्टी का मार्गदर्शक नारा होगा, 'अच्छा करो, अच्छा बोलो तो केवल अच्छा ही होगा'.

3- मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे, सच्चाई, मेहनत और विकास'.

4- मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.

5- राजनीति की दशा काफी खराब हो गई है. सारे राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं आता हूं तो यह लोगों के साथ धोखा होगा.

सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, नई पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव

6- अगर मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका तो तीन साल में ही राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

Advertisement

7- मेरी पार्टी तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 234 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी.

8- आज राजनीति के नाम पर नेता हमसे हमारा पैसा लूट रहे हैं और अब इस राजनीति को जड़ से बदलने की जरूरत है.

9- आज चारों ओर भ्रष्टाचार है और राजनीति करने का सिर्फ नाटक हो रहा है.

10- जहां भी सत्ता का दुरुपयोग होगा, मैं उसके खिलाफ खड़ा रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement