क्या हार्दिक पटेल फिर होंगे गिरफ्तार?

राजस्थान पुलिस द्वारा शनिवार को हार्दिक पटेल पर की गई कारर्वाई के बाद ऐसी बातें तेजी से उठ रही हैं कि क्या वे फिर से गिरफ्तार किए जा सकते हैं. 6 माह पुराने मामले में पुलिस कर रही है फिर से सवाल-जवाब.

Advertisement
हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल

शरत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल क्या 17 जनवरी को उदयपुर से रिहा होते ही फिर से गिरफ्तार होंगे. राजस्थान पुलिस द्वारा शनिवार को की गई कारर्वाई के बाद ऐसी बातें तेजी से उठ रही हैं. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि हार्दिक पटेल के जुलूल और हिम्मतनगर की रैली को रोकने के लिए भी ऐसा किया जा सकता है. हार्दिक पटेल को राजसमन्द की देलवाडा पुलिस ने एक पुराने मामले में जांच-पड़ताल के लिए तलब किया है.

Advertisement

20 जुलाई को हार्दिक पटेल जब नाथद्वारा से अपना जन्मदिन मना कर उदयपुर लौट रहे थे तब देलवाड़ा के टोल नाके पर उनके और उनके समर्थकों द्वारा टोल नहीं चुकाने का मामला देलवाडा थाने में दर्ज हुआ था. देलवाडा पुलिस ने इस मसले पर हार्दिक पटेल और उनके 11 समर्थको को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. मगर हार्दिक पटेल की रिहाई से ठीक पहले उस मामले में राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर से हार्दिक को तलब किया था. इस दौरान हार्दिक पटेल अपने समर्थको के साथ देलवाडा थाने पहुचे जहां देलवाडा थाना प्रभारी ने उनसे फिर से पूछताछ की. करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने हार्दिक पटेल और उनके समर्थको से बयान लेकर छोड़ दिया.

इस अवसर हार्दिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ किया कि उनका कानून पर पूरा विश्वास है और उन्होंने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया है. वे खुद से किए गए सवालों का जवाब दे चुके हैं. हार्दिक के कहे अनुसार उन पर लगी धाराएं किसी के इशारों पर लगायी गयी हैं. वे खुद को बेकसूर बताते हैं. हार्दिक ने इस मौके पर बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि वे लोगों को डराने के लिए जेल और दबाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि लोग डर कर घर में बैठ जायें.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत
हार्दिक पटेल ने आजतक से बातचीत में कहा कि यह 20 जुलाई का केस था जिस पर पुलिस की ओर से सम्मन भेजा गया है. मैंने यहां आकर अपना बयान दर्ज करवाया है. जो भी कानून की प्रक्रिया होती है उसमें मदद करना अच्छा लगता है. वे कानून और न्याय पर विश्वास रखते हैं. वे कहते हैं कि देश में कोई भी व्यक्ति किसी के भी इशारे पर कोई भी धारा लगा देता है. लेकिन उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है. उन्होंने सारा मामला कोर्ट के हवाले छोड़ दिया. यह मामला 6 महीने पहले का है.

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पिछले कई महीनों से उदयपुर में है मगर पुलिस ने कभी भी पूछताछ की जरुरत नहीं समझी. अब जब कि वे घर वापसी करने वाले हैं. ऐसे में इस तरह की एक्शन को संदेह की नजरों से देखा जा रहा है. हार्दिक पटेल इससे पहले पुलिस पर अमित शाह के इशारे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement