सूखे से जूझ रहे राजस्थान में CM के हेलीपैड पर बहाया गया लाखों लीटर पानी

वसुंधरा राजे मंगलवार को पुष्कर में साव‍ित्री माता मंदिर पर जाने के लिए बनाए गए रोपवे का लोकर्पण करने पहुंची थीं. यहां स्थायी हेलीपैड होने के बावजूद समारोह स्थल के नजदीक एक अस्थायी हेलीपैड बनवाया गया और इस पर तीन दिन में लाखों लीटर पानी बहा दिया गया.

Advertisement

रोहित गुप्ता

  • पुष्कर ,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

एक तरफ राजस्थान के लोग सूखे की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ पुष्कर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर लाखों लीटर साफ पानी बहा दिया गया.

हेलीपैड होने के बावजूद बनवाया गया अस्थायी हेलीपैड
वसुंधरा राजे मंगलवार को पुष्कर में साव‍ित्री माता मंदिर पर जाने के लिए बनाए गए रोप-वे का लोकर्पण करने पहुंची थीं. यहां स्थायी हेलीपैड होने के बावजूद समारोह स्थल के नजदीक एक अस्थायी हेलीपैड बनवाया गया और इस पर तीन दिन में लाखों लीटर पानी बहा दिया गया.

Advertisement

बर्बाद किया गया 6 लाख लीटर पानी
तीन दिन में रोज लगभग 40 पानी के टैंकरों से इस हैलीपैड और आसपास छिड़काव किया गया. एक टैंकर में 5 हजार लीटर पानी आता है, इस लिहाज से लगभग 6 लाख लीटर पानी यहां बर्बाद किया गया. इस बारे में जब हमने मुख्यमंत्री और अजमेर के प्रशासनिक अध‍िकार‍ियों से बात की तो उन्होंने इस मामले पर बोलने से ही इंकार कर दिया.

पानी की बर्बादी पर जब बीजेपी के प्रदेश मंत्री बीरम सिंह रावत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement